नमस्कार

Inhindian आप सभी पाठकों का स्वागत करता है

24 Dec 2016

kailash singh

अब एयरटेल देगा 100 MBPS वो भी फ्री

             देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम्युनिकेशन कंपनी एयरटेल ने जिओ को टक्कर देने के लिए बुधवार को एक प्लान लांच किया है जिसको "वी-फाइबर"नाम दिया गया है। जिसमे ग्राहक को 100 एमबीपीएस की इन्टरनेट स्पीड देने का दावा किया गया है। यह सेवा चेन्नई में पहले ही शुरू को चुकी है और अब कंपनी का उद्देश्य  इस प्लान को देश के 87 शहरो में पहुचाने का है जहा कंपनी की ब्रॉडबैंड सुविधा पहले से ही उपलब्ध है । 
             जिओ की तरह ही कंपनी ने भी इस प्लान का ब्लूप्रिंट कुछ इस तरह बनाया है जिसमे कस्टमर को शुरू के तीन महीने तक कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा यानी शुरू के तीन महीनों तक ग्राहक इस सेवा का फ्री में लाभ ले सकते हैं ,हाँ इसके लिए एक मॉडेम की जरूरत जरूर पड़ेगी जिसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है मगर अच्छी खबर ये है कि यदि ग्राहक इस प्लान से सन्तुष्ट नहीं होते हैं तो कंपनी उनके मॉडेम का पैसे वापस कर देगी। कंपनी ने कहा है की बाकि के प्लानो में कोई चेंजिंग नहीं होगा। कंपनी का कहना है की इस प्लान में हर ब्रॉडबैंड यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल भी कर सकता है। 
             इस बार  इस प्लान को लोगो तक पहुचाने  के लिए रोड में तार बिछाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि कंपनी "नॉय्ज़ एलिमिनेशन टेक्नोलॉजी"का इस्लातेमाल करेगी जिस से स्पीड को बढ़ावा मिलेगा और रोड खोदकर तार बिछाने वाले का झंझट भी नहीं रहेगा । कंपनी ने बिना तार बिछाये लोगो तक इस प्लान को पहुचाने की इस तकनीत को "वेक्टराइज़ेशन"नाम दिया है।
             जिओ ने अपने प्लान से क़रीबन 5  करोड़ से ज्यादा लोगो को अपने साथ जोड़ा था अब  देखते हैं की एयरटेल "वी फाइबर" इस धमाकेदार प्लान से कितने कितने ग्राहकों को अपनी ओर खींच पाती है। 
loading...

kailash singh

About kailash singh -

namaskar,adab,sat shri akal mai kailash singh rawat ek 3d,2d artist ke sath sath ke blogger bhi hu apne blog www.inhindian.blogspot.com blog ke jariye ap logo tak sabhi tarah ki jankari hindi men pahuchane ki koshish karta hu.apke har pal ke liye meri mangalkamnayen.

Subscribe to this Blog via Email :