दाद खाज के घरेलु नुस्खे home remedies for jock itch and ringworm
दाद-खाज क्या है-दाद एक चर्म रोग है आप इसको fungal infection भी कह सकते हैं और इसमें इतने घबराने की बात नहीं है क्योंकि इसका इलाज घर पर किया जा सकता है मगर आप इसको गंभीरता से नहीं लेंगे तो तब या difficult हो सकता है और आपके लिए आपके लिए चिंता का विषय हो बन सकता है और आजकल तो हर कोई चाहता है कि हमारी Skin अछी दिखे हम भी किसी को attract कर सके। तो आईये जानते है दाद खाज के बारे में यह एक तरह का फफूंद है जो कवक {fungus} के कारण होता है ज्यादातार fungus खतरनाक नहीं होते मगर कुछ हमारे लिए बहुत हानिकारक होते हैं जिनकी वजह से हमें fungal infection जैसी बीमारिया हो जाती हैं। और यह गुप्तांगो में बहुत जल्दी से फैलता है अगर इसका समय पर treatment नहीं किया जाय तो फैलता जाता है जैसा की नाम की है fungal infection . यह 4 तरह का होता है।
दाद क्यों होते हैं कारण-दरअसल दाद होने के कारण निम्न हो सकते हैं-
- रिंगवॉर्म फंगल इंफैक्शन (यह त्वचा में कही भी हो सकता है)
- एथलीट फुट फंगल इन्फेक्शन(यह यह पैरो की उंगलियो के बीच अक्सर होता है)
- यीस्ट फ़न्गल इन्फेक्शन (यह गुप्तांगो और जॉइंट्स में होता है )
- एक्जिमा फंगल इन्फेक्शन (यह नाक कान कांख और जॉइंट पर कही भी हो सकता है)
दाद क्यों होते हैं कारण-दरअसल दाद होने के कारण निम्न हो सकते हैं-
- कैमिकल प्रौडक्ट (साबुन तेल अदि ) का ज्यादा और गलत उपयोग।
- कपड़ो में ज्यादादर तक गीलापन।
- गंदे कपडे पहनना।
- नहाने के बाद शरीर से सही तरह से साबुन न धोने के बाद ही कपडे पहन लेने से।
- त्वचा में ज्यादा रूखापन।
- बिना चप्पल पहने ही बाथरूम या बाहर जाने से।
- किसी fungal diseases से ग्रसित व्यक्ति के कपडे पहनने से।
- fungal diseases ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में रहने या सोने से।
- नीम्बू-नीम्बू में Vitamin C होता है जो Fungal से लड़ता है जिस से यह फंगल इन्फेक्शन के लिए एक बहुत अच्छा रामबाण नुस्खा बन जाता है। इसमें आपको करना क्या है की एक नीम्बू को तो भागो में काटकर और effected एरिया में मलना है या फिर एक बर्तन में नीम्बू का रस निकालकर effected area में रुई से रास लगते जाएँ। हालाँकि कुछ देर तक बहुत जलन होगी मगर कुछ ही देर में आपको आराम भी मिल जायेगा और दो तीन घंटे बाद आप खुद इसका असर देख सकते हैं। आप एक दिन में दो तीन बार लगा सकते हैं ,और नीम्बू सिर्फ दाद खाज खुजली से ही नहीं बालकी चेहरे पर लगाने से यह चेहरे के दाग धब्बो को मिटाने में भी सहायता करता है
- लहसुन-लहसुन लहसुन तो सबके घर में होता है इसमें भी बहुत सारे एन्टिफन्गल तत्व होते हैं जो फंगल जैसे संक्रमण की रोकथाम के लिए बहुत अच्छा घरेलु नुस्खा है। आपको लहसुन के दानो को छीलकर उसका पेस्ट बना देना है और उस पेस्ट को संक्रमण वाली जगह पर लगा दीजिये और कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये इस से नीम्बू से कम जलन होगी मगर थोड़ी देर में आपको इस जलन से आराम मिल जायेगा और फिर आप इसको साफ़ पानी से धो सकते हैं। इसको भी आप एक दिन में दो या तीन बार लगा सकते हैं
- जैतून का तेल(olive oil)-जी हाँ जैतून के तेल में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होता है जो दाद,खाज,खुजली,त्वचा का सूखापन व अन्य तरह के संक्रमण को रोकने में मदद कर उसको ठीक है देता है अब चूँकि यह तेल है इसलिए यह त्वचा के लिए तो है ही है मगर ये उनके लिए ज्यादा अच्छा नुस्खा है हिनके सर में यह संक्रमण हुआ है आपको संक्रमित जगह पर लगा के छोड़ देना है बस चाहे तो आप बालो में रात को लगाकर सो जाये सुबह साफ़ अच्छे पानी से धो दे और ऐसा आप डेली करते रहें आपको खुद फायदा दिखने लगेगा।
- नारियल का तेल -बेशक जिनके बालो में संक्रमण हुआ हो वो जैतून के अलावा नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं process यही रहेगी।
- एलो वेरा-एलो वेरा का ये नुस्खा बाबा रामदेव ने बताया था कि एलोवेरा में हर तरह के फंगल को ठीक करने के लिए बहुत एन्टिफन्गल तत्व रहते हैं इसलिए एलोवेरा की कली को तोड़कर इसका रस दाद पर लगा दें तो दाद ठीक हो जाता है और जब हम दाद खाज से ग्रसित हो तो बेहतर है की हम एलोवेरा का जूस का सेवन करें। अब अगर आप एलोवेरा का जूस पाएंगे तो अंदर से एन्टिफन्गल से लड़ेगा और बाहर से एलोवेरा का रास दाद वाली जगह पर लगाएंगे तो निश्चित ही आपकी ये दाद खाज खुजली वाली प्रॉब्लम जल्दी ख़त्म हो जाएगी।
- प्याज-यदि त्वचा में कही पर दाग हो जाये तो उसके लिए प्याज भी एक बहुत अच्छा घरेलू नुस्खा है जो आपके एन्टिफन्गल से बचाने में मदद करेगा साथ ही उसको आगे फैलने से रोकेगा।
- सेब साइडर सिरका(apple cider vinegar)-वैसे तो इसका सेवन आपके बढ़ते वजन को भी कम करने में ने में मदद करता है साथ साथ यह प्रकृतिके रूप से फंगल विरोधी गुणों से भी युक्त होता है तो आप इसको दाद पर दिन में दो या तीन बार लगाए एप्पल सिडेर विनेगर का सेवन भी करें तो जल्दी ही आपको दाद खाज खुजली और बढ़ते वजन से आराम मिलेगा।
- Ring Guard क्रीम
- itch Guard क्रीम
- sertaconazole क्रीम
- clotrimazole (क्रीम,ट्रॉपिकल ! यीस्ट इन्फेक्शन वालो के लिए सही है )
- terbinafine tablet (यह थोड़ी महँगी है 25 -30 रुपये की एक गोली मगर बहुत ही जल्दी असर करती यदि इसके साथ आप क्रीम भी लगाएं तो )
- luliconazole (टेबलेट,क्रीम)
loading...